छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ का पहला आदर्श थाना बना झगराखंड

By

Published : Jan 29, 2021, 5:29 AM IST

छत्तीसगढ़ का पहला आदर्श थाना झगराखंड में बनाया गया है. आदर्श थाने में पीड़ितों की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्यवस्था की गई है. चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की नई सोच और व्यवस्था हमारी पुलिस बल ने की है. इससे न केवल छवि सुधरेगी, बल्कि कार्यक्षमता में उत्साहवर्धन होगा.

jhagrakhand-became-first-ideal-police-station-of-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का पहला आदर्श थाना बना झगराखंड

कोरिया: जिले में बच्चे और किशोरियों के प्रति बढ़ रहे अपराध में अंकुश लगाने के लिए आदर्श थाना खोला गया है. झगराखंड थाने आदर्श थाने में पीड़ितों की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्यवस्था की गई है. पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि अपराध में अंकुश लगाने के लिए थाने में आदर्श व्यवस्था कायम की गई है.

छत्तीसगढ़ का पहला आदर्श थाना बना झगराखंड

पढ़ें: हिर्री और चकरभाठा पुलिस स्टेशन को आदर्श थाना बनाने की कवायद शुरू

यूनिसेफ स्टेट हेड जॉब जकरिया ने बताया कि देशभर में बच्चों के अधिकारों और उनके प्रति एनसीसीआर से जुड़े पत्रकार कार्य कर रहे हैं. जिले की पुलिस टीम भी बच्चों और किशोरियों के लिए अच्छा काम कर रही है, जो बधाई के पात्र हैं.

पढ़ें: DGP अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए थानेदारों से की बात, 'आदर्श थाना' को लेकर दिए निर्देश

एक आदर्श और चाइल्ड फ्रेंडली थाना बनाया गया

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की नई सोच और व्यवस्था हमारी पुलिस बल ने की है. इससे न केवल छवि सुधरेगी, बल्कि कार्यक्षमता में उत्साहवर्धन होगा. बच्चे और किशोरियों के उत्पीड़न में कमी आएगी. चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले महिला, किशोरी और बच्चों के खिलाफ अपराध में वृद्धि देखी गई थी. झगराखंड थाने को एक आदर्श और चाइल्ड फ्रेंडली थाना बनाया गया है.

प्रदेश का पहला आदर्श थाना बना झगराखंड

चाइल्ड फ्रेंडली थाना मील का पत्थर साबित होगा

एमसीसीआर के प्रदेश समन्वयक श्याम बैंडिस ने कहा कि आज का दिन बहुत ही सराहनीय है. बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के नियंत्रण में चाइल्ड फ्रेंडली थाना झगराखंड एक मील का पत्थर साबित होगा. जहां बच्चों और किशोरियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details