छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: जनकपुर मुख्य मार्ग की मरम्मत शुरू - कोरिया कलेक्टर ने संज्ञान लिया

कोरिया में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. PWD विभाग ने जनकपुर मुख्य मार्ग के गड्ढों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है.

जनकपुर मुख्य मार्ग की मरम्मत शुरू
जनकपुर मुख्य मार्ग की मरम्मत शुरू

By

Published : Apr 20, 2022, 2:28 PM IST

कोरिया: ईटीवी भारत ने जनकपुर की मुख्य सड़क की दुर्दशा की खबर प्रकाशित की थी. इस खबर के बाद विभाग हरकत में आया है. अब जनकपुर मुख्य सड़क की मरम्मत हो रही है. कोटाडोल तिराहे से लेकर कैलाश मंदिर तक सड़क की हालत बेहद जर्जर है.

जनकपुर मुख्य मार्ग की मरम्मत शुरू

कोरिया जनकपुर मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील, विभाग ने आंखों में बांधी पट्टी

जनकपुर मुख्य मार्ग पर नाली का पानी दिन रात सड़क में बहता रहता है. इसी मार्ग से सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स अपने स्कूल आते-जाते हैं. स्कूल जाते वक्त रोड पर चलने वाली गाड़ियों के छींटे स्टूडेंट्स के कपड़ों पर पड़ते हैं. सरकारी कर्मचारी भी इस सड़क से आना-जाना करते हैं. किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. आए दिन सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही थी. ईटीवी भारत की खबर के बाद कोरिया कलेक्टर ने संज्ञान लिया और तत्काल सड़क मरम्मत कराने का आदेश दिया. अब जनकपुर की बस्ती से होते हुए मुख्य मार्ग से लेकर कैलाश मंदिर तक सड़क मरम्मत का काम कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details