छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Jal Jeevan Mission: भरतपुर विधानसभा में टंकी बनने और पाइप बिछने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनी और पाइपलाइन भी बिछाया जा चुका है. जगह-जगह नल भी लगा दिए गए लेकिन आज तक पानी ही नहीं आया. एक-एक बूंद पानी के लिए आज भी ग्रामीण तरस रहे हैं. विभागीय लापरवाही और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से सुविधा के लिए बनी योजना महज छलावा साबित हो रही है. plan just a fallacy

Jal Jeevan Mission
जल जीवन मिशन का हाल

By

Published : Jan 15, 2023, 11:01 PM IST

जल जीवन मिशन का हाल

एमसीबी:जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर में आज भी लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनने और पाइप बिछने के बाद भी गांव के लोग दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं. वनांचल होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा भी रहता है. इन खतरों के बीच जान जोखिम में डालकर गांव के लाेग प्यास बुझा रहे हैं.


विकास के दावे खूब लेकिन हकीकत से कोसों दूर:एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार गांवों के विकास का दावा करते थक नहीं रही है, दूसरी तरफ विकास की जमीनी हकीकत भगवानपुर की हालत को देखकर आसानी से समझा जा सकता है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों भी विधानसभा क्षेत्र में सेवा का वादा तो खूब करते हैं लेकिन वे वादे अब तक पूरे न हो पाए. पीएचई विभाग ने लाखों रुपये खर्च करके पानी की टंकी तो बनवाई और जगह-जगह पाइप लाइन भी बिछा दी. नल भी लगा दिया गया लेकिन आज तक उस नल में पानी की एक भी बूंद भी नहीं आया.

बोले ग्रामीण "नल लगे 6 साल हो गए पर पानी नहीं मिला": गांव की सोनू बैगा बताती हैं कि "पानी मिलता ही नहीं है. पानी बहुत दूर से लेकर आते हैं. जो नल लगाया गया है उसमें पानी आता ही नहीं है. नल को लगाए हुए 5 से 6 साल हो गया है." वशिया बताती हैं कि "हम लोग पानी के लिए दूर टंकी जाते हैं. घर में बच्चे हैं सब जाते हैं. गांव के सरपंच हैं अगर वह भी ध्यान देते तो आज हम लोगों को परेशानी ना होती. हम लोग कपड़ा धोने और नहाने के लिए कहीं नदी तो कहीं तालाब जाते हैं. पीने का पानी दूर में बनी टंकी से लाना पड़ता है."

Raipur Nigam News : रायपुर में टुल्लू पंप वालों को चेतावनी, जब्ती के साथ होगी FIR

किसी काम का नहीं है गांव का सरपंच:गांव के रामनाथ बैगा ने बताया कि "यहां गांव में गंगा योजना है लेकिन पानी नहीं मिलता है. 6 महीने में 1 दिन कहीं पानी मिलता है. इतने में काम कहां से चलेगा. गांव का जो सरपंच है किसी काम का नहीं है. गांव में कोई ध्यान नहीं देता. हम लोग अपनी परेशानी कई साल से बताते आ रहे हैं लेकिन इस सरपंच को कोई फर्क ही नहीं पड़ता."

ट्रांसफार्मर खराब होने से हुई थी परेशानी:पीएचई विभाग इंजीनियर चंद्र बदन सिंह ने कहा कि "भगवानपुर विकासखंड जनकपुर गांव में पहले से ही नल जल योजना संचालित है. पिछले सप्ताह ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण जल प्रदाय बाधित हुआ था. अभी मैं पता किया हूं पुन: जल प्रदान किया जा रहा है. वहां वोल्टेज की भी दिक्कत रहती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details