कोरिया: छत्तीसगढ़ में ठंड बढ़ने लगी है. इसी के साथ ही प्रशासन की तैयारी शुरू हो गई है. प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सचिव ने राज्य के सभी संभावित कलेक्टरों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों को ठंड के मौसम में शीतलहर और पाला से बचाव के प्रबंधन करने के निर्देश जारी किए है.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा एवं प्रबंधन प्राधिकरण और भारत मौसम विज्ञान केंद्र की समय-समय पर जारी दिशा निर्देश के अनुसार प्रदेश में सामान्य तौर पर दिसंबर से जनवरी के बीच ठंड की व्यापकता रहेगी. कभी-कभी शीतलहर के चलने का अनुमान भी है. नगरी ग्रामीण और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीबों, वृद्ध, स्कूल जाने वाले विद्यार्थी और ठंड से प्रभावित होने वाले जन सामान्य को बचाव के लिए समुचित प्रबंध अभी से कर लिए जाने की बात कही गई है.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना काल में बढ़ी लैपटॉप और कंप्यूटर की डिमांड, सप्लाई बंद, व्यवसायी परेशान
शीतलहर से बचाव के लिए रिक्शा चालकों, दैनिक मजदूर, असहाय व्यक्तियों के रेन बसेरा में रहने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. रात्रि में पर्याप्त मात्रा में कंबल रखने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है. राज्य किसी भी जिले में शीतलहर की स्थिति में शीतलहर प्रकोप से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था करने के दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. इसमें यह सावधानी रखी जाएगी कहीं आगजनी की घटना न हो. ठंड़ के प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं का भंडार और चिकित्सा सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराने की समुचित व्यवस्था करने के लिए जिला चिकित्सा दल गठित करने के निर्देश दिए गए हैं.