छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korea: कुत्ते के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत - कुत्ते के हमले में पांच साल की बच्ची की मौत

कोरिया के बैकुंठपुर स्थित ईट भट्ठे में एक मजदूर अपने 5 साल की बच्ची को लेकर काम करने आई थी. इस दौरान उसकी मासूम बच्ची पर कुत्ते के झुंड ने हमला कर दिया. हमले में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. Dog attack on girl child

innocent girl death on dog attack in Baikunthpur
कुत्ते के हमले से मासूम की मौत

By

Published : Apr 7, 2023, 7:52 PM IST

कुत्ते के हमले से मासूम की मौत

कोरिया: शुक्रवार को एक मजदूर परिवार की थोड़ी सी लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की मौत हो गई है. ईट भट्ठे में काम करने आए श्रमिक के 5 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्ची इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गई. उसके शरीर पर कई जगह कुत्ते ने काटा था. जिला अस्पताल बैकुंठपुर में घायल बच्ची को लाया गया, जहां मासूम बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल लाने से पहले हो गई थी बच्ची की मौत: जिला अस्पताल बैकुंठपुर के डॉ अभिषेक गढ़ेवाल ने बताया कि "बच्ची को शुक्रवार करीब दोपहर 12:30 बजे लाया गया था. उस समय बच्ची के शरीर में बहुत सारे काटने के निशान थे. जख्मों को देखने से ही साफ जाहिर हो रहा था कि इस पर कुत्ते द्वारा हमला किया गया है. अस्पताल में लाने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी. अस्पताल की ओर से बैकुंठपुर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया." पीएम कराने के बाद परिजनों को बच्ची का शव सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें:MCB: धड़ल्ले से कोयले की चोरी, ईंट भट्टे में खपाया जा रहा चोरी का कोयला !

परिजनों की लापरवाही भी हादसे की वजह: जिस वक्त बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया, उस समय परिजन थोड़ी दूरी पर काम कर रहे थे. इस हादसे में कहीं न कहीं परिजनों की भी कुछ हद तक लापरवाही मानी जा रही है. बच्ची को बिना किसी के देखरेख में छोड़कर काम पर जाना परिजनों की लापरवाही को दिखाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details