कोरिया: शुक्रवार को एक मजदूर परिवार की थोड़ी सी लापरवाही के कारण मासूम बच्चे की मौत हो गई है. ईट भट्ठे में काम करने आए श्रमिक के 5 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्ची इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गई. उसके शरीर पर कई जगह कुत्ते ने काटा था. जिला अस्पताल बैकुंठपुर में घायल बच्ची को लाया गया, जहां मासूम बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल लाने से पहले हो गई थी बच्ची की मौत: जिला अस्पताल बैकुंठपुर के डॉ अभिषेक गढ़ेवाल ने बताया कि "बच्ची को शुक्रवार करीब दोपहर 12:30 बजे लाया गया था. उस समय बच्ची के शरीर में बहुत सारे काटने के निशान थे. जख्मों को देखने से ही साफ जाहिर हो रहा था कि इस पर कुत्ते द्वारा हमला किया गया है. अस्पताल में लाने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई थी. अस्पताल की ओर से बैकुंठपुर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया." पीएम कराने के बाद परिजनों को बच्ची का शव सौंप दिया गया है.