जांजगीर चांपा:Cobra rescue जांजगीर चांपा जिला के मुख्यालय नीम पथ में एक सांप को देखने के लिए भीड़ लग गई. गुस्से में फुफकारते सांप को देखने और उसका वीडियो बनाने में लोग जुटे हुए थे. तभी वहां से किसी ने स्नैकमैन के नाम से मशहूर टिंकु शुक्ला नाम के एक शख्स को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पशुचिकित्सक की मदर से सांप का उपचार कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया.
उपचार नहीं होता तो ज्यादा समय जीवित नहीं रह पाता सांप: पशु चिकित्सक केके राठौर ने बताया कि ''घायल सांप क कोबरा है. कोबरा सांप का जहर बहुत ही खतरनाक होता है. यह सांप बहुत ही गुस्सैल प्रवृत्ति का होता है. सांप के ऊपर से गाड़ी चलने के कारण पूंछ का हिस्सा फट गया था. उसका कुछ बॉडी पार्ट भी बाहर आ गया था. इस जख्म के कारण सांप चल नहीं पा रहा था और बहुत गुस्से में था. सांप को लोकल एनेस्थिसिया दिया. फिर सांप से इंज्योर्ड पार्ट की सफाई कर उसमें टांका लगाया गया.''