छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार के उद्योग हितैषी निर्णय से कोरिया में बढ़ी औद्योगिक विकास की रफ्तार - कोरिया में औद्योगिक विकास

कांग्रेस की सरकार आने के बाद से पिछले दो साल में 17 उद्योगों की स्थापना हुई है. हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत 2 करोड़ से ज्यादा की राशि रोजगार सृजन के लिए वितरित की गई.

industrial development in koriya
कोरिया में औद्योगिक विकास

By

Published : Dec 29, 2020, 2:19 PM IST

कोरिया:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए पिछले दो साल के दौरान कई निर्णय लिए गए हैं. औद्योगिक विकास को गति देने के लिए राज्य में नवीन औद्योगिक नीति भी लागू की गई है. जिला व्यापार और उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018 से 2020 के मध्य कोरिया जिले में कुल 17 उद्योगों की स्थापना की गई. इसके माध्यम से 17 करोड़ 72 लाख 77 हजार रुपए निवेश किए गए हैं. नियोजित रोजगार की कुल संख्या 149 है.


लोगों को रोजगार से जोड़ने विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत कुल 2 करोड़ 35 लाख 11 हजार रुपए की मार्जिन मनी 117 यूनिट को वितरित किया गया है. इसी तरह मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत कुल 7 लाख 41 हजार रुपये की मार्जिन मनी 13 यूनिट को वितरित किया गया है.

पढ़ें: Engineer Day: इंजीनियर्स झेल रहे बेरोजगारी का दंश, कॉलेजों में लग रहा ताला

कोरोना काल में मिला फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार ने उद्योगों को बिजली दर में रियायत, अनुदान सहायता, विभिन्न स्वीकृतियां देने की सरल और सुविधाजनक व्यवस्था के साथ स्थानीय उद्योगों के उत्पादों को प्राथमिकता देने जैसे कई संवेदनशील फैसले लिए हैं. जिसने छत्तीसगढ़ के उद्योग जगत के लिए संजीवनी का काम किया है. कोरोना के दौर में जब पूरे देश में औद्योगिक गतिविधियां थमी हुई थीं, तब छत्तीसगढ़ के कोर सेक्टर के उद्योगों में उत्पादन जारी रहा. चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में कोर सेक्टर के अलावा अन्य उद्योगों में भी उत्पादन की गतिविधियां प्रारंभ रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details