कोरिया: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को प्रदेश का चौथा टाइगर रिजर्व बनाए जाने के यह पर्यटकों से गुलजार हो गया है. यहां लगातार स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्राओं का दल पहुंच रहा है. रविवार को पटना के एक कॉलेज से 280 बच्चों का ग्रुप गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व पहुंचा है. कॉलेज की ओर से बच्चों को तुर्रीपानी प्राकृतिक जल स्रोत, प्राचीन गंगी रानी मंदिर के दर्शन कराए गए. कॉलेज के छात्र-छात्रा पर्यटन को लेकर काफी उत्साहित दिखे.
टाइगर रिजर्व बनने के बाद पर्यटकों से गुलजार हुआ गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान - गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कोरिया
जब से गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व बनाया गया है तब से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. लगातार स्कूल, कॉलेज के छात्रों का दल यहां टूर के लिए पहुंच रहा है.
छात्राओं ने बताया कि स्टडी टूर पर हम इस जगह पहली बार आए हैं. हमे यहां बहुत कुछ देखने को मिला है. साथ ही हमने पर्यावरण और जंगलों में पाए जाने वाली जड़ी बूटियों से होने वाले इलाज के बारे में भी जाना.
ऐतिहासिक स्थलों का कराया भ्रमण
कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ प्रकृति की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है. प्राचार्य ने बताया कि यहां से हसदेव नदी का उदगम होता है. जिसके बारे में बच्चों को बताया गया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक गंगा रानी मंदिर के बारे में भी बताया गया.