कोरिया :चिरमिरी नगर निगम में कांग्रेस का कब्जा होने के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पदभार ग्रहण कराने प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत मुख्य अथिति के रूप में कैबिनेट मंत्रियों के साथ चिरमिरी पहुंचे. उनकी उपस्थिती में नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और पार्षदों ने पदभार ग्रहण किया.
पदभार ग्रहण करते नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधी कार्यक्रम में महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा और पार्षदों ने चरणदास महंत की अध्यक्षता में पदभार ग्रहण किया.
आप को बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायगढ़, जांजगीर, चिरमिरी और दुर्ग के नगरीय निकाय के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन निजी कारणों से सीएम का आना निरस्त हो गया. उन्हें चिरमिरी में नवनिर्वाचित महापौर सभापती और पार्षदगणों के पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम में भी शामिल होना था. सीएम भूपेश बघेल के नहीं आने पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की.
पढ़ें- रायगढ़, चिरमिरी और जांजगीर-चांपा में शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे सीएम
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, राज्यमंत्री गुलाब कमरो, विधायक अंबिका सिंहदेव और विधायक विनय जायसवाल भी मौजूद रहे.