छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिया गया सैनिटाइजर - सेनिटाइसर

ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. दरअसल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण का खतरा होने की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, इसके बाद प्रशासन हरकत में आई और सीमा पर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती के बाद उन्हें हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है.

impact of ETV bharat news
ETV भारत की खबर का असर

By

Published : Mar 31, 2020, 4:51 PM IST

कोरिया:एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण का खतरा होने की खबर ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी, इसके बाद प्रशासन हरकत में आई और सीमा पर स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती के बाद उन्हें हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है.

ETV भारत की खबर का असर

बता दें, ETV भारत ने सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को हो रही परेशानी को लेकर खबर प्रमुखता से दिखाई थी. अब सामाजिक संगठन भी सामने आए हैं और सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है.

खबर का असर

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमा पर जवान तैनात होकर अपने कर्तव्य निभा रहे है. इस दौरान सीमा से आने-जाने वाले लोगों से वे सीधे संपर्क में भी आ रहे हैं, जिससे कहीं न कहीं संक्रमण के खतरा बना हुआ है, क्योंकि पुलिस जवानों के लिए पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइसर और मेडिकल अमला नहीं था, खबर दिखाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य अमले की तैनाती के साथ सभी के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details