एमसीबी : मनेंद्रगढ़ में रेलवे की दीवारों पर पेंटिंग को लेकर भाजपा ने कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल की शिकायत रेलवे से की थी. जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इस खबर के बाद रेलवे प्रबंधन की नींद टूटी और अब रेलवे की दीवारों एक बार फिर विज्ञापन मुक्त किया जा रहा है.रेलवे अब इन दीवारों पर लिखे गए स्लोगन के ऊपर रंग रोगन करवा रहा है. लेकिन इन स्लोगन्स को लिखने वाले विधायक समर्थकों पर रेल्वे की संपत्ति का नुकसान करने पर क्या कार्रवाई की जाती है. इसका जवाब नहीं मिल पाया है.
क्या था पूरा मामला : पहले राष्ट्रीय राजमार्ग 43 के आसपास दीवारों पर कांग्रेस सरकार के प्रचार का विरोध हुआ था.इसके बाद कांग्रेस विधायक ने रेलवे की दीवारों पर कांग्रेस पार्टी का प्रचार करवाकर विपक्ष को नया मुद्दा दे दिया. मनेंद्रगढ़ विधानसभा में रेलवे की दीवारों पर विधायक के बड़े-बड़े प्रचार लिखे नजर आ रहे थे.