एमसीबी:चिरमिरी के एसईसीएल कुरासिया की बंद खदान से 18 टन कोयला लोड कर ले जाने के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. Coal loaded trucks seized in MCB इस ट्रक में अवैध कोयला भरा पाया गया. पुलिस लगातार चिरमिरी में कोयला माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है, लेकिन कोयला माफिया का हौसला इतना बुलंद है कि उनको पुलिस प्रशासन का कोई खौफ नहीं है. बेधड़क जंगलों के अंदर घुस कर या बंद खदानों के अंदर से कोयला निकालकर उसकी तस्करी कर रहे हैं.Illegal transportation of coal in MCB
क्या कहते हैं अधिकारी: इसकी जानकारी खनिज अधिकारी और नजदीकी पुलिस के आला अधिकारी को भी है, इस संबंध में हमने चिरमिरी के थाना प्रभारी कमल कांत शुक्ला से जानकारी ली तो उनका कहना है कि भ्रम फैलाया जा रहा है कि शासन प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों की जानकारी में अवैध कारोबार संचालित हो रहा है. कोयलांचल नगरी चिरमिरी Coal town Chirmiri में कोयले के अवैध कारोबार करने वाले कोल माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि रात के अंधेरे में ट्रकों से कोयले की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस समय समय पर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये कार्रवाई करती रहती है, लेकिन एसईसीएल प्रबंधन कोयले के अवैध कारोबार पर रोक लगा पाने में पूरी तरह से फेल है.