छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः मनेंद्रगढ़ में अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर - मनेन्द्रगढ़ में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई

मनेंद्रगढ़ में गुरुवार को भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया. एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में जहां भी अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही है, तत्काल कार्रवाई की जा रही है. भू-माफिया बिना विकास अनुज्ञा लाइसेंस के ही जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर महंगे दामों पर बेच दे रहे हैं. जिससे जमीन खरीदारों को बाद में दिक्कत होती है.

JCB of district administration on illegal plotting in Manendragarh
मनेन्द्रगढ़ में अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का जेसीबी

By

Published : Mar 4, 2021, 9:17 PM IST

कोरियाः मनेंद्रगढ़ में गुरुवार को भू-माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कई अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराया. एसडीएम ने बताया कि जिले में भू-माफिया लगातार अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में जहां भी अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही है, तत्काल कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि भू-माफिया बिना विकास अनुज्ञा लाइसेंस के ही जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर महंगे दामों पर बेच दे रहे हैं.

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

मनेंद्रगढ़ विकासखंड में भू-माफिया अपना पैर पसार रहे हैं. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को कई बार मिलती रहती है. भू-माफिया गरीब तबके के लोगों के जमीन को औने-पौने दामों में पैसे देकर एग्रीमेंट करा लेते हैं. उसके बाद जमीन माफिया उसपर अवैध प्लाटिंग कर मोटी रकम में बेच देते हैं. ऐसे जमीन खरीदकर मकान बनाने वाले लोगों को बिजली और पानी जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. इस तरह की कई शिकायतों के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है.

भिलाई निगम के अधिकारी अब हर गुरुवार करेंगे जन सुनवाई

समिति बनाकर हो रही कार्रवाई

कलेक्टर के निर्देश पर एक समिति का गठन किया गया है. समिति की अध्यक्ष एसडीएम मनेन्द्रगढ़ को बनाया गया है. क्षेत्र में भू माफिया की जानकारी निकाली जा रही है. जहां अवैध तरीके से प्लाटिंग का काम चल रहा है, जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर उसे रोक रही है. एसडीएम ने बताया कि जहां भी अवैध कब्जा की जानकारी मिल रही है वहां उनकी टीम जाकर कार्रवाई कर रही है. अब तक चार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details