कोरियाः मनेंद्रगढ़ में गुरुवार को भू-माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया है. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कई अवैध निर्माण को जेसीबी से गिराया. एसडीएम ने बताया कि जिले में भू-माफिया लगातार अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं, जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में जहां भी अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिल रही है, तत्काल कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि भू-माफिया बिना विकास अनुज्ञा लाइसेंस के ही जमीन पर अवैध प्लाटिंग कर महंगे दामों पर बेच दे रहे हैं.
मनेंद्रगढ़ विकासखंड में भू-माफिया अपना पैर पसार रहे हैं. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को कई बार मिलती रहती है. भू-माफिया गरीब तबके के लोगों के जमीन को औने-पौने दामों में पैसे देकर एग्रीमेंट करा लेते हैं. उसके बाद जमीन माफिया उसपर अवैध प्लाटिंग कर मोटी रकम में बेच देते हैं. ऐसे जमीन खरीदकर मकान बनाने वाले लोगों को बिजली और पानी जैसी सुविधाएं नहीं मिल पाती है. इस तरह की कई शिकायतों के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है.