छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भगवानपुर में रेत का अवैध उत्खनन, ग्रामीणों और वन विभाग ने रेत माफिया को सिखाया सबक - रेत का अवैध उत्खनन

भरतपुर में अवैध रेत उत्खनन से तंग आकर ग्रामीणों ने रेत माफिया को खदेड़ दिया. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत वन अमले से की. वन अमले ने रेत माफिया को समझा बुझाकर वापस भगा दिया है.

illegal-excavation-of-sand-from-tractor-in-bhagwanpur-gram-panchayat-in-koriya
भगवानपुर में रेत का अवैध उत्खनन

By

Published : Sep 27, 2020, 10:00 PM IST

कोरिया: भरतपुर के भगवानपुर ग्राम पंचायत में कोरोना काल में रेत का अवैध उत्खनन जारी है. रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके थे. इसके बाद रविवार सुबह ग्रामीण और वन अमले ने रेत से भरे ट्रैक्टर को नदी पर ही रोक लिया. जहां ग्रामीणों ने रेत को डंप करा लिया. उसके बाद रेत माफिया के गुर्गे को रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाली कराकर भगा दिया.

दुर्ग: पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति गिरफ्तार, चरित्र शंका में की थी हत्या

वन अमले ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की. रेत से भरे ट्रैक्टर को नदी के किनारे ही खाली करा दिया गया. वन विभाग के मुताबिक भगवानपुर के बनास नदी में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था. यहां से लगभग 5 से 6 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर रहे थे. भगवानपुर के ग्रामीणों ने वन अमले को जानकारी दी थी.

धमतरी: रेत भंडारण क्षेत्र में मारपीट, BJP ने जिला पंचायत समिति पर लगाए गंभीर आरोप

माफिया को ग्रामीणों ने दी हिदायत

ग्रामीणों ने बताया कि 4 बजे ट्रैक्टर लेकर रेत माफिया के लोग नदी किनारे पहुंच जाते थे. और रेत को लोड करने लगते थे. इसके बाद ग्रामीण और वन अमले ने कार्रवाई की. वन अमले को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details