कोरिया: भरतपुर के भगवानपुर ग्राम पंचायत में कोरोना काल में रेत का अवैध उत्खनन जारी है. रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत कर चुके थे. इसके बाद रविवार सुबह ग्रामीण और वन अमले ने रेत से भरे ट्रैक्टर को नदी पर ही रोक लिया. जहां ग्रामीणों ने रेत को डंप करा लिया. उसके बाद रेत माफिया के गुर्गे को रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाली कराकर भगा दिया.
दुर्ग: पत्नी की हत्या करने के आरोप में पति गिरफ्तार, चरित्र शंका में की थी हत्या
वन अमले ने ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की. रेत से भरे ट्रैक्टर को नदी के किनारे ही खाली करा दिया गया. वन विभाग के मुताबिक भगवानपुर के बनास नदी में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था. यहां से लगभग 5 से 6 ट्रैक्टर अवैध रूप से रेत लोड कर रहे थे. भगवानपुर के ग्रामीणों ने वन अमले को जानकारी दी थी.