कोरियाः जिले के एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र के बंद कोयले खदानों में कोल माफिया काफी सक्रिय है. मजदूरों की बेरोजगारी का फायदा उठाकर उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. बीते साल 24 दिसंबर को सुकुल सिंह नामक मजदूर कोयला लेने खदान के अंदर गया उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा. परिजनों ने कोरिया चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद एसईसीएल की रेस्क्यू टीम और चिरमिरी पुलिस तलाश कर रही है.
दो बार सर्चिंग करने के बाद भी नहीं चला पता
हेड कॉन्स्टेबल राम तिवारी ने बताया कि सुकुल सिंह कोयला बेचता था और कोयला निकालने ही खदान की ओर आया था. वहीं उसके खदान के अंदर होने की आशंका पर तलाश की जा रही है. एसईसीएल रेस्कयू टीम ने खदान के अंदर दो बार सर्चिंग की पर अभी तक सुकुल सिंह का पता नहीं चला है. जिसकी तलाश अभी भी जारी है. रेस्क्यू टीम के मैनेजर रामेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि अंदर किसी आदमी के होने की शंका नहीं है.और ना ही अंदर किसी की मौत हुई है.