छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया : पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार

कोरिया में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.

Husband who harasses wife for dowry arrested in koriya
पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 9:42 AM IST

कोरिया : जिला पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि एक महिला ने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसकी शिकायत थाने में की थी. पीड़ित महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि पति दहेज कम लाने और बाइक नहीं दिए जाने की बात कहकर उसे मारता-पीटता था.

पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाला पति गिरफ्तार

कोरिया पुलिस ने दी जानकारी

कोरिया पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता भगवानपुर की रहने वाली है, जिसकी शादी 2019 में भूमका गांव के मनमोहन सिंह गौड़ के साथ हुई थी. महिला का आरोप है कि शादी के एक महीने बाद ही उसके पति ने उससे दहेज की मांग करते हुए उसे परेशान करना शुरू कर दिया. साथ ही दहेज में बाइक नहीं देने की बात कहकर उसके साथ मारपीट किया करता था.

गिरफ्तार आरोपी

पढ़ें:कोरबा: दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक साल से था फरार

पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने भूमका के रहने वाले आरोपी पति मनमोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे दहेज प्रताड़ना के केस

छत्तीसगढ़ में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. 28 अगस्त को ही कोरबा के ओमपुर रजगामार पुलिस ने एक साल से आंखमिचौली खेल रहे दहेज प्रताड़ना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने पति के साथ ससुराल के अन्य सदस्यों पर भी दहेज और टोनही प्रताड़ना के आरोप लगाए थे.

दहेज प्रताड़ना के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और जादू-टोना करने को लेकर शक किया करते थे. पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने टीम को जांच के निर्देश दिए. एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ दहेज और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम और आईपीसी की कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details