छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट - महिला की हत्या

कोरिया में शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी की दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. वहीं मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी पति को मध्यप्रदेश के कोतमा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड में भेज दिया है.

koriya
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2021, 11:03 PM IST

कोरिया:जिले के मनेंद्रगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या महज इस बात के लिए कर दी कि उसने उसे शराब पीने से मना किया था. पत्नी अपने पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी. जिसकी वजह से उसने शराब छोड़ने और फिजूलखर्ची रोकने की बात कही. जिससे उसका पति आग बबूला हो गया. उसने दुप्पटे से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी.

आरोपी गिरफ्तार

मौके से आरोपी हत्या करने के बाद फरार हो गया. इसकी सूचना मायके वालों को दी गई. लड़की की पिता ने 30 जुलाई को दमाद के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश के कोतमा से आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, मृतिका का पति अजय शराब का आदि था. पत्नी ने संस्था से लोन लिया था. जिसकी किस्त भरने को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता था. शराब के नशे में आरोपी पति ने अपनी पत्नी के दुपट्टे से गला दबा कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

दुर्ग में कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, नाबालिगों को परोसा जा रहा था नशे का सामान

वहीं, मनेंद्रगढ़ पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए घटना के बाद फरार आरोपी को 12 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश के कोतमा से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details