कोरियाः जिले के मनेंद्रगढ़ में अवैध शराब बिक्री के मामले में एक सप्ताह पहले जेल से छूटकर घर लौटे पति ने चरित्र शंका पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात से पहले पति ने आधी रात को टीवी की आवाज बढ़ाकर पत्नी को डंडे से पीटकर अधमरा छोड़ दिया था. वहीं सुबह पत्नी को मृत अवस्था में देखकर आरोपी पति फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक-3 मौहरपारा के पास आरती नामक महिला अपने 3 बच्चों के साथ रहती थी. उसका पति खुशी राम शराब की अवैध बिक्री के आरोप में जेल चला गया था.करीब एक सप्ताह पहले जेल से छूटकर वह अपने घर लौटा था. आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करने लगा था. जिसके बाद रात करीब 12.30 बजे उसने टीवी का साउंड बढ़ाया और पत्नी को बेलन और डंडे से पीट-पीटकर अधमरा छोड़ दिया.पत्नी के बेहोश होने के बाद आरोपी पति सो गया.