छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार - पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

कोरिया में महिला के हत्या के आरोप में उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलाहल उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या (Husband murder Wife) की है.

घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या, Wife murdered in domestic dispute
पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2021, 10:32 PM IST

कोरिया: जिले के पटना इलाके में होली के दिन शगुन मैरिज गार्डन के पास मिले अज्ञात महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया. घरेलू विवाद पर महिला के पति ने उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. ((Husband murder Wife))

एक महिला का शव ग्राम खांडा मे शगुन गार्डन के पास खेत में मिला था. अज्ञात शव की पहचान और मामले की जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश उच्च पुलिस अधिकारियों ने दिए थे. अंबिकापुर से मोबाईल फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड को बुलाया था.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

डॉग स्क्वाड से मिला सुराग

डॉग ने मृतिका के शव के पास से सूंघते हुए ग्राम खांडा के एक घर में जाकर संकेत दिए. उक्त घर मे उपस्थित महिला प्रारंभ में लाश को चेहरे में सूजन और चोट की वजह से पहचान नहीं सकी. जब उसे करीब से दिखाया गया तब वह पहचान कर बताई कि लाश उसकी जेठानी मीराबाई की है. महिला ने बताया कि मीराबाई का पति रामरुप रात मे करीब 2 बजे उसके घर आया था. उसने बताया था कि उसका उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ है.

महासमुंदः महिला की हत्या कर आरोपी फरार

पति ने की पत्नी की हत्या

मृतिका मीराबाई का पति ससुराल ग्राम हथवर में मिला. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अपनी पत्नी को खोजने ग्राम हथवर आया है. वह लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था. अन्य गवाहों के स्टेटमेंट से मृतिका के पति का स्टेटमेंट मैच नहीं कर रहा था. उक्त आधार पर लगातार पूछताछ चल रही थी. इसी दौरान उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इसकी पत्नी काम पर जाती थी. देरी से आने के कारण और शराब पीने के कारण उसका हमेशा पत्नी से वाद-विवाद होता रहता था. पत्नी जब देर रात घर नहीं लौटी तब यह अपनी पत्नी को देखने के लिए जहां काम करने जाती थी वहां पर गया था. पत्नी ने घर जाने से इंकार कर दिया. इसी बात से आवेश में आकर लकड़ी के डंडे और पत्थर से मारपीट कर उसने पत्नी की हत्या कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details