छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में दरिंदगी, पति और ससुर पर महिला को जिंदा जलाने का आरोप, 4 की हुई गिरफ्तारी - जनकपुर थाना क्षेत्र

जनकपुर थाना क्षेत्र में जलने से एक महिला की मौत हो गई. मामले में महिला के पति और ससुर पर उसे जलाने का आरोप है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Husband and father in law burn woman
कोरिया में महिला से दरिंदगी

By

Published : Sep 19, 2020, 4:48 PM IST

कोरिया: जनकपुर थाना क्षेत्र के कर्री गांव में एक विवाहित महिला को जलाकर मारने का मामला सामने आया है. इस घटना में महिला के पति, ससुर समेत अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

कोरिया में महिला से दरिंदगी

पुलिस के मुताबिक मृत महिला के भाई राम गोपाल को कर्री गांव के पंच महेश ने फोन कर बताया कि उसकी बहन समरिया जल गई है और राम गोपाल को जनकपुर अस्पताल पहुंचने को कहा. घटना की सूचना पाकर राम गोपाल अपने पिता के साथ अस्पताल पहुंचा. अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने देखा कि समरिया का पूरा शरीर जला हुआ था.

मौत से पहले महिला ने दिया बयान

मौत से पहले पुलिस की ओर से लिए गए बयान में महिला ने बताया कि पति शिव कुमार और ससुर ने मिलकर मेरे शरीर पर मिट्टी तेल डाल कर माचिस से आग लगा दी. जिससे पूरा शरीर जल गया. महिला ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में गांव के पड़ोस के लोगों ने भी मदद की है. महिला के इस बयान के बाद पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति शिव कुमार अहिरवार, ससुर दीनदयाल अहिरवार, परसन अहिरवार, धनिया बाई, अखिलेश अहिरवार और सत्तन राम को न्यायिक रिमांड में भेज दिया.

फर्जी तरीके से कोरिया जिले को घोषित किया गया था ODF, हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका

आए दिन होता था झगड़ा

थाना प्रभारी अजय कुमार बघेल ने बताया कि आए दिन मृत महिला और ससुराल पक्ष के बीच चरित्र शंका को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. बीते दिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिला के पति और ससुर समेत अन्य चार लोगों ने महिला पर मिट्टी तेल डालकर उसे जला दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details