कोरियाःभरतपुर विकासखंड में मौसम के बदलते मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार की सुबह को आई कुछ देर तक तेज हवा और हल्की बारिश ने दर्जनों पेड़ों को जमींदोज कर दिया. क्षेत्र के अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए. बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिर गई. जिससे लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है. महज कुछ देर तक चले आंधी, तूफान ने बिजली विभाग को भारी क्षति पहुंचाई है. आंधी-तूफान के चलते भरतपुर विकासखंड के 84 ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई है.
अचानक आई आंधी-तूफान से काफी नुकसान
आंधी-तूफान ने ग्रामीणों को भारी क्षति पहुंचाई है. तूफान से कई लोगों के कच्चे मकान की छत उड़ गई है. कई लोगों का बाउंड्री वॉल गिर गया है. भररतपुर विकासखंड के आधा दर्जन गांवों में 20 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए हैं. जिससे करीब 15 पंचायतों की बिजली गुल हो गई है. हालांकि बिजली गुल होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी ठीक करने में जुट गए हैं. टूटे बिजली के खंभों और तारों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. बिजली विभाग के अनुसार जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी.