छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : May 18, 2021, 6:18 PM IST

ETV Bharat / state

कोरिया में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, कई इलाकों में बिजली गुल

छत्तीसगढ़ के कोरिया में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. जिले में हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. कई जगहों पर बिजली के पोल और पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था के साथ यातायात प्रभावित बाधित हुई है. जिले के कई गांवों में कुछ देर के लिए धूल-बारिश के कारण अंधेरा छाया रहा.

HURRICANE CAUSED HAVOC IN KORIYA
कोरिया में आंधी तूफान ने मचाई तबाही

कोरियाःभरतपुर विकासखंड में मौसम के बदलते मिजाज से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. मंगलवार की सुबह को आई कुछ देर तक तेज हवा और हल्की बारिश ने दर्जनों पेड़ों को जमींदोज कर दिया. क्षेत्र के अनेक स्थानों पर बिजली के खंभे टूट गए. बिजली के तारों पर पेड़ों की डालियां गिर गई. जिससे लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है. महज कुछ देर तक चले आंधी, तूफान ने बिजली विभाग को भारी क्षति पहुंचाई है. आंधी-तूफान के चलते भरतपुर विकासखंड के 84 ग्राम पंचायतें प्रभावित हुई है.

अचानक आई आंधी-तूफान से काफी नुकसान

आंधी-तूफान ने ग्रामीणों को भारी क्षति पहुंचाई है. तूफान से कई लोगों के कच्चे मकान की छत उड़ गई है. कई लोगों का बाउंड्री वॉल गिर गया है. भररतपुर विकासखंड के आधा दर्जन गांवों में 20 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए हैं. जिससे करीब 15 पंचायतों की बिजली गुल हो गई है. हालांकि बिजली गुल होने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी ठीक करने में जुट गए हैं. टूटे बिजली के खंभों और तारों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. बिजली विभाग के अनुसार जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर ली जाएगी.

कई गावों में बिजली गुल: कोरिया में आंधी और बारिश से सैकड़ों बिजली के खंभे धराशायी

भरतपुर में हुई झमाझम बारिश

भरतपुर में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से अधिकांश हिस्सों में जल जमाव देखा गया. जनकपुर में नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा. तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी जानकारी मिल रही है. हलांकि कहीं से जान माल की नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है. रुक-रुक कर हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट और नमी बढ़ गई है. मई की महीने में पड़ रही तेज गर्मी के बीच हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश से खेती का काम में भी तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details