छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः सरकारी पोर्टल में गड़बड़ी, 10 छात्रावासों को नहीं मिला 5 महीने से चावल - Government Portal mess

कोरिया में सरकारी पोर्टल की गड़बड़ी की वजह से 10 छात्रावास को 5 महीन से चावल नहीं मिल रहा है. छात्रावास अधीक्षक राशन दुकान और अन्य छात्रावास से इंतजाम करके बच्चों का पेट भरने के लिए मजबूर हैं.

hostels did not received rice
छात्रावास को नहीं मिला चावल

By

Published : Dec 13, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 4:33 PM IST

कोरियाः वेब पोर्टल में छात्रावास का नाम शामिल नहीं होने की वजह से मासूम बच्चों को दो वक्त का खाना दे पाना बहुत मुश्किल हो रहा है. जिले के 10 छात्रावासों में पिछले 5 महीने से चावल नहीं आ रहा. छात्रावास अधीक्षक दूसरे छात्रावास और राशन दुकान से BPL कार्ड का बचा हुआ चावल लेकर बच्चों को खिला रहे हैं.

छात्रावास को नहीं मिला चावल

सरकार ने आदिवासी जनजाति के बच्चों के लिए छात्रावास की स्थापना की है. जिससे वे शिक्षा से दूर न रहे और उन्हें सभी प्रकार की शिक्षा मिले सके.

स्थिति बद से बदतर
जिले में गरीब आदिवासी परिवार अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकारी छात्रावासों में रहने के लिए भेज देते हैं. जहां शिक्षा के साथ-साथ स्कूल ड्रेस, जूता, कंबल और दो वक्त का खाना अच्छे से मिल सके. लेकिन राशन आवंटन करने वाले सरकारी पोर्टल में गड़बड़ी की वजह से छात्रावास में जुलाई महीने से लेकर अब तक चावल नहीं पहुंच पाया है. ऐसे स्थिति में बच्चों के लिए खाना की व्यवस्था करना बहुत मुश्किल होते जा रहा है और बच्चों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

अधिकारियों का कोरा आश्वासन
छात्रावास के अधीक्षक अशोक मंडल ने बताया कि पोर्टल में गड़बड़ी की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई है. जिस पर उन्हें जल्द से जल्द पोर्टल ठीक कराने का आश्वासन दिया गया था. साथ ही अन्य छात्रावास और राशन दुकानों से BPL कार्ड में बचा हुआ चावल लेकर खाने की व्यवस्था करने को कहा गया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी राज्य शासन द्वारा पोर्टल ठीक नहीं किया गया. इस वजह से छात्रावास को चावल नहीं मिल रहा है. अब दूसरे छात्रावास में भी अतिरिक्त चावल खत्म हो रहा है.

Last Updated : Dec 13, 2019, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details