कोरिया: भीख मांग कर जीवन यापन करने को मजबूर 55 वर्षीय भाई-बहन को हिन्दू सेना नाम के संगठन ने सहारा दिया है. संगठन पिछले छह महीने से परिवार को हर जरूरत का सामान मुहैया करा रहा है.
मजबूर भाई-बहन को मिला सहारा
दिल को छू लेने वाला यह वाकया कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम के गेलहापानी का है. जहां 55 वर्षीय भाई-बहन जिल्लत की जिंदगी जीने पर मजबूर थे. सरकार एक ओर जहां गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले लोगों को 35 किलो चावल, चना, शक्कर, नमक देने की बात कहती है, लेकिन इस भाई-बहन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी योजनाओं की क्या हकीकत है.