छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीख मांगकर पाल रहे थे पेट, 'बुढ़ापे की लाठी' बना ये संगठन - गरीब भाई-बहन को हिन्दू सेना संगठन का सहारा

कोरिया में भीख मांगकर गुजर-बसर कर रहे 55 वर्षीय भाई बहन को सहारा मिला है. संगठन पिछले छह महीने से परिवार को हर जरूरत का सामान मुहैया करा रहा है.

Hindu army organization became support for poor family
गरीब भाई-बहन का सहारा बनी हिंदू सेना

By

Published : Jan 16, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 7:08 AM IST

कोरिया: भीख मांग कर जीवन यापन करने को मजबूर 55 वर्षीय भाई-बहन को हिन्दू सेना नाम के संगठन ने सहारा दिया है. संगठन पिछले छह महीने से परिवार को हर जरूरत का सामान मुहैया करा रहा है.

गरीब भाई-बहन का सहारा बनी हिंदू सेना

मजबूर भाई-बहन को मिला सहारा
दिल को छू लेने वाला यह वाकया कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम के गेलहापानी का है. जहां 55 वर्षीय भाई-बहन जिल्लत की जिंदगी जीने पर मजबूर थे. सरकार एक ओर जहां गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करने वाले लोगों को 35 किलो चावल, चना, शक्कर, नमक देने की बात कहती है, लेकिन इस भाई-बहन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी योजनाओं की क्या हकीकत है.

6 महीने से मिल रही है मदद

बता दें कि संगठन पिछले 6 महीने से इनके लिए चावल, कपड़ा, कंबल, सहित हर जरूरत की चीजें मुहैया करा रहा है. इस नेक काम के बारे में जब हमने संगठन से जुड़ी भारती सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि 'प्रशाशन की बहुत लापरवाही है. गरीबों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.'

Last Updated : Jan 17, 2020, 7:08 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details