कोरिया :प्रदेश में जाति और जन्म को लेकर जारी सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मनेन्द्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक विनय जायसवाल की जाति के मामले में मनेन्द्रगढ़ न्यायालय ने नोटिस जारी किया है. साथ ही 19 सितम्बर को न्यायालय में पेश होने को कहा गया है.
जाति मामले में फंसे कांग्रेस के विधायक, कोर्ट में होगी सुनवाई - विनय जायसवाल की जाति
विनय जायसवाल की जाति मामले में 19 सितंबर को सुनवाई होगी.
बता दें कि विधायक की जाति को लेकर कोरिया जिले के खड़गवां निवासी सुमंत गांगुली ने साल 2018 में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन थाने से किसी तरह कार्रवाई न होने पर सुमन्त ने मनेन्द्रगढ़ न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दिया था.
इसके बाद गांगुली ने प्रथम अतिरिक्त सत्र न्यायालय मनेन्द्रगढ़ में डिवीजन पेश किया, जिस पर विधायक विनय जायसवाल को न्यायालय की ओर से नोटिस जारी कर 19 सितंबर को न्यायालय में प्रस्तुत होने को कहा गया है. इस पर विधायक विनय जयसवाल का कहना है कि, 'माननीय न्यायालय को नोटिस का जवाब 19 तारीख को दिया जाएगा और जो सच है वह सब सामने आ जाएगा. अब देखना यह होगा कि विनय जाति के जाल से जाल को सुलझा लेते हैं या फिर इसमें उलझकर रह जाते हैं.