मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव एमसीबी के दौरे (Health Minister TS Singh Deo visits MCB) पर रहे. एमसीबी प्रवास पर पहुंचे टीएस बाबा ने लोगों के सामने खुलकर राजनीतिक और मुद्दों पर बेवाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते कहा कि "छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे पर जो अधिकारियों का नाम आया है तो यह सीएम से जोड़ जा रहा है लेकिन अधिकारियों का नाम आना हमारे लिए शर्म की बात है."
ईडी के छापे पर स्वास्थ्य मंत्री टीस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी ईडी का व्यवहार निष्पक्ष नहीं: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि "ईडी का व्यवहार निष्पक्ष नहीं दिख रहा है. क्योंकि देश भर में वह विपक्ष से जुड़े लोगों पर एक पक्षी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन यदि कमी है तो उसको उजागर करना उनका कर्तव्य है जो जानकारियां सामने आ रहे हैं, उसमें 500 करोड़ रुपए 16 महीना में इकट्ठा करने और 50 करोड़ में एक कोल वाशरी खरीद करने की बात सुनाई दे रही है."
यह भी पढ़ें:ED raid in Chhattisgarh: सुर्खियों में कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी
भारत जोड़ों यात्रा में गुटबाजी पर क्या बोले: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ों यात्रा में गुटबाजी के प्रश्न पर कहा ऐसी बात नहीं है लेकिन हर दल में दोराय सुनाई देते रहती है. भाजपा में कभी अमित शाह के PM बनने की खबर आती है तो उत्तर प्रदेश में कभी योगी जी के हटने की...स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि डॉक्टरों की कमी वाले छत्तीसगढ़ में अब एमबीबीएस डॉक्टर एक्सेस हो गए हैं. वहीं 136 विशेषज्ञ डॉक्टरों के स्थान पर अब 800 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध है.
सीएम का चुनाव हाइकमान पर:छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा में मेडिकल कॉलेज हो तो वही 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में मेडिकल कॉलेज उपलब्ध कराया जाए. अगले चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि जो सीएम होता है उसी का चेहरा चुनाव में आगे होता है फिर सब कुछ हाइकमान पर निर्भर होता है.
छतीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के निधन पर जताया शोक:मनेंद्रगढ़ प्रवास पर आये स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मनोज से व्यक्तिगत सम्बंध थे उनके गांव तक गया हूं. मंत्री सिंहदेव ने मनेंद्रगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और मरीजों से वार्डो में जाकर इलाज को लेकर चर्चा की. साथ ही अस्पताल के स्टाफ से समस्याओं को लेकर भी जानकारी ली.
छतीसगढ़ में मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने छतीसगढ़ में मेडिकल कालेज खोले जाने को लेकर कहा कि प्रदेश में अभी जांजगीर चांपा लोकसभा में सरकारी कालेज नहीं है. पहली प्राथमिकता में यह लोकसभा है. 5-6 जगहों पर और विचार चल रहा है लेकिन 10 लाख की आबादी वाले जिले में ही कॉलेज खुल सकता है. ऐसा उन्हें मालूम है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं. राहुल अध्यक्ष बने. प्रजातंत्र की आवाज राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर राहुल गांधी की थी.