कोरिया: कोरोना एक बार फिर से अपने भयावह अंदाज में वापस आ गया है. संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. कोरिया जिले में भी इसे लेकर लोगों में डर बना हुआ है. इसी के तहत कोविड अस्पताल के लैब में अधिक से अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन (RT PCR and Rapid Antigen) टेस्ट किए जा रहे हैं. कोरोना सैंपल की जांच में भी तेजी लाई गई है.
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी रामेश्वर शर्मा खुद अपने चैम्बर में लगी स्क्रीन से कोविड अस्पताल के दर्जनों रूम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटीरत कर्मचारियों को समय-समय पर सुझाव भी दे रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
कोरिया सीएमएचओ ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करें. उन्होंने कहा कि अबी कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है. जिले में उपलब्ध लगभग सभी कोविड अस्पताल फुल होने की कगार पर हैं. एहितयात के तौर पर लोग मुख्य रूप से मास्क का प्रयोग करें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, समय-समय पर हाथ धोना और सैनिटाइजर का उपयोग अच्छी तरह से करें. इसमें कोई लापरवाही नहीं बरतें.
अफवाहों पर न दें ध्यान