कोरिया:छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, कलेक्टर कुलदीप शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. बड़ी संख्या में आम लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया. दो हजार से भी ज्यादा लोग शिविर में पहुंचे और उन्हें निःशुल्क जांच, दवा और इलाज मिला.
कोरिया में स्वास्थ्य शिविर से लाभ:कोरिया जिले के केल्हारी हाईस्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें केल्हारी क्षेत्र के आस पास के ग्रामीण इलाके के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. विशेषज्ञों की मौजूदगी में हृदय रोग, डाइबिटीज, शिशु रोग, फिजियोथेरेपी, मानसिक रोग, शिशुवती व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. उन्हें दवा बांटी गई. शिविर में दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क चिकित्सा प्रमाणपत्र भी दिया गया. इसके साथ ही आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड भी बांटे गए.