कोरिया : मनेंद्रगढ़ में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदियां उफान पर हैं. मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर हाइवे-43 पर बने पुल पर हसदेव नदी का पानी चढ़ जाने से रास्ता प्रभावित हुआ है. बावजूद इसके लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश से हसदेव नदी लबालब हो गई है. जान हथेली पर लेकर पुल पार करते लोगों का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जैसे ही इस बात की जानकारी प्रशासन को हुई प्रशासन ने पुल के दोनों और पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है, ताकि कोई हादसा न हो. बता दें कि पुल के पास में ही एक एनीकट बनाया गया है. जब ज्यादा बारिश होती है तो गेट खोल दिया जाता है, ताकि पुल के ऊपर से पानी ना जा सके.
अभी तक नहीं खुले एनीकट के गेट