कोरिया:जिले के वन मंडल मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत वन परिक्षेत्र बहरासी है. इसमें हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत प्रदेश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वनभूमि में फलदार पौधे लगाए गये थे. वन विभाग की लापरवाही के कारण लाखों रुपए की लागत से निर्मित नर्सरी जलकर राख हो गई. वहीं वन विभाग के आला अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं.
हरियर छत्तीसगढ़ अभियान फेल ! वन विभाग की लापरवाही से नर्सरी जलकर राख
कोरिया में हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत साल 2016-17 में लाखों की लागत से 27 हजार 5 सौ फलदार मिश्रित पौधे लगाए गए थे. इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग की थी. फिर भी लाखों रुपए की लागत से निर्मित नर्सरी जलकर राख हो गई.
बहरासी में हरियर छत्तीसगढ़ योजना फेल
वन परिक्षेत्र बहरासी में हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत साल 2016-17 में लाखों की लागत से 27 हजार 5 सौ फलदार मिश्रित पौधे लगाए गए थे. इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी वनविभाग की थी. लेकिन सुरक्षा की बात तो दूर बहरासी वनपरिक्षेत्र में स्थित नर्सरी में जब आग लगी तो कोई बुझाने वाला नहीं था. जबकि बहरासी चौंकी की दूरी नर्सरी से लगभग एक से दो किलोमीटर ही है. नर्सरी में लगे आम, काजू, पीपल, जामुन और बांस के पौधे जलकर राख हो गए.
वन विभाग की लापरवाही के कारण शासन महत्वाकांक्षी हरियर छत्तीसगढ़ योजना धरातल पर फेल होती नजर आ रही है. बहरहाल, मामले के सामने आने के बाद उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर इस मामले को भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ये तो समय बताएगा.