कोरिया:पूरे देश में आजादी के 75 वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है. इस क्रम में कोरिया में शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान से जिला प्रशासन के तत्वाधान में हमर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ताकि देश के प्रति प्रेम की भावना को बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खौफ के बीच हर घर तिरंगा अभियान का लक्ष्य पूरा करेंगे सीआरपीएफ जवान
हमर तिरंगा अभियान:छत्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हमर तिरंगा अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत कलेक्टर कुलदीप शर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेशानुसार हमर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान में जिले के कई विभाग बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही स्कूल के छात्र, एनसीसी के छात्र और प्रशासनिक अमला हमर तिरंगा अभियान के तहत पूरी तन्मयता के साथ लगे हुए हैं.
बैकुंठपुर विधायक ने दी हरी झंडी:बैकुंठपुर विधायक और संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव इस अभियान को हरी झंडी देते हुए हमर तिरंगा अभियान की शुरुआत किया. जोकि हमर तिरंगा अभियान प्रभात फेरी के रूप में शासकीय रामानुज स्कूल ग्राउंड से निकलकर घड़ी चौक तक निकाली गई.