कोरिया: मनेन्द्रगढ़ में गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत शामिल हुए. वहीं जयंती के अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
गुरुनानक देव जी की 550वीं जयन्ती के अवसर पर पंच प्यारे की अगुवाई में शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस शोभा यात्रा में निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए.