छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री से करेंगे मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग: गुलाब कमरो - koriya latest news

कोरिया जिले के मनेद्रगढ़ में जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो के साथ कई लोग मौजूद रहे. बैठक में कमरो ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग को रखने की बात कही.

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग

By

Published : Sep 30, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:10 PM IST

कोरिया: मनेंद्रगढ़ में जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र के व्यापारी, युवा और आम नागरिक मौजूद रहे.

मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग

मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर विधानसभा के विधायक गुलाब कमरो भी मौजूद रहे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गुलाब कमरो ने कहा कि वे एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने की मांग करेंगे.

उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की जनता के साथ हैं. उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस शहर की भावनाओं को समझेंगे जिसके चलते शहर के लोगों को उनका हक मिल सकेगा.

मौके पर जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी रामचरित द्विवेदी के नाम का प्रस्ताव किया गया, वहीं उपस्थित लोगों ने एक कोर कमेटी बनाने का भी प्रस्ताव रखा. साथ ही प्रतिनिधि मंडल में शामिल होने वाले लोगों के लिए भी चर्चा करने की बात रखी.

Last Updated : Sep 30, 2019, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details