छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधायक गुलाब कमरो ने जटा शंकर धाम में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

विधायक गुलाब कमरो ने जटा शंकर धाम में सौंदर्यीकरण और प्रवेश द्वार समेत कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान विधायक गुलाब कमरो के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 40 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया.

gulab-kamro-inaugurates-beautification-and-many-development-works-at-jata-shankar-dham
विधायक गुलाब कमरो ने जटा शंकर धाम में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

By

Published : Nov 7, 2020, 4:01 AM IST

कोरिया: विधायक गुलाब कमरो ने जटाशंकर धाम स्थित चपलीपानी में पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा अर्चना की. साथ ही जटा शंकर धाम में सौन्द्रीयकरण, चपलीपानी में सोलर लाईट, बाबा की कुटिया, प्रवेश द्वार और हनुमान मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. इसके बाद विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत घुटरा के झंडा डोंगरी में मां दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना कर नवनिर्मित शेड का लोकार्पण किया. इस दौरान गुलाब कमरो ने बिहारपुर के बोदरापारा में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया.

गुलाब कमरों ने 10 लोगों को दी सहायता राशि

इस दौरान सोनहरी के हंसपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता राम नरेश जायसवाल ने अपने 40 साथियों के साथ कांग्रेस में प्रवेश किया. विधायक गुलाब कमरो के साथ कांग्रेस का हाथ बुलंद करने की बात कही. इस दौरान विधायक ने सभी का अभिवादन कर कांग्रेस प्रवेश कराया. विधायक गुलाब कमरो ने 10 गरीब और जरूरतमन्द हितग्राहियों को 50 हजार की सहायता राशि दी.

40 भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया

10 गरीबों को 50 हजार रुपये आर्थक सहायता

साथ ही सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने स्वेच्छा अनुदान राशि के तहत 10 गरीब हितग्राहियों को 50 हजार रुपये का आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया है. विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि अति गरीब श्रेणी के जरूरतमंद 10 हितग्राहियों को स्वेच्छा अनुदान के तहत पांच– पा॑च हजार रुपए की राशि प्रदान की है.

विधायक गुलाब कमरो ने जटा शंकर धाम में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

गुलाब कमरों ने 10 लोगों को दी सहायता राशि

बता दें कि सहायता राशि पाने वालों में इसिका दास चैनपुर, नंदलाल सिंह खोगापानी, लक्ष्मीपुरी खोगापानी, सेमलाल खोगापानी, सुमिता खोगापानी, हीरा सिंह बिछली मनेंद्रगढ़, सुनीता एक्का बिहारपुर, गायत्री खोंगापानी, रेनू त्रिपाठी खोंगापानी, संतोष शुक्ला सिंह नौगई भरतपुर शामिल हैं.

जटा शंकर धाम में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details