अमृतधारा महोत्सव में गुलाब कमरो झूम झूम कर नाचे एमसीबी: दो दिनों तक चलने वाले अमृतधारा महोत्सव को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम और कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों का लोगों ने खूब आनंद लिया. शाम ढलते ही लोगों की भीड़ भी कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचने लगी. फिर देर रात लेजर लाइट का प्रदर्शन किया गया. जिसमें शिव तांडव दिखाया गया. आमंत्रित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जिसे लोगों ने खूब सराहा.
देवी गीत पर विधायक गुलाब कमरो झूम उठे:अमृतधारा महोत्सव की रात्रि में जब लेजर लाइट और बाजे गाजे के साथ दिलीप षडंगी के देवी गीत पर गुलाब कमरो झूम झूम कर नाचे लगे. उसी समय शासन के समस्त अधिकारी कलेक्टर जिला पंचायत अधिकारी और अन्य अधिकारी भी नाच उठे. झूम झूम कर नाच कर इन्होंने खूब आनंद उठाया. शहरवासियों ने इस महोत्सव का आनंद भरपूर उठाया.
विधायक बाजे को देख खुद को रोक नहीं पाते:आपको बता दें कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो ऐसे ही माहौल पर चाहे शादी विवाह पार्टी, कोई त्यौहार हो. उस पर जहां भी जाते हैं. बाजे की गूंजने से गुलाब कमरो नाचने जम कर नाचते हैं और माहौल का आनंद लेते हैं.
यह भी पढ़ें: Shatchandi Mahayagya in Koriya: शहर में निकली भव्य कलश यात्रा, जानिए महाशिवरात्रि पर होंगे क्या खास आयोजन
ऐसा रहा आयोजन:अमृतधारा महोत्सव में स्कूली बच्चों ने शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने शिव तांडव की प्रस्तुति दी, लोक नृत्य सैला का मंचन हुआ, भगवान शिव के भक्ति गीतों पर प्रस्तुतियां दीं गईं. आयोजन की सबसे विशेष प्रस्तुतियों में अमृतधारा भोले बाबा तोला बंदौ और पंखिड़ा जैसे गीतों ने भक्तिमय वातावरण बनाया. अमृतधारा महोत्सव में राजवीर और साथियों ने शिव तांडव, लक्की और ग्रुप ने शिव अवतार, आदित्य एवं साथियों ने भगवान राम के जीवन की विभिन्न झलकियां दिखाईं.