छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैक्सीन को एक साल में तैयार करने पर गुलाब कमरो ने पीएम को दी बधाई - गुलाब कमरो

सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने वैक्सीनेशन के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी है. वहीं सीएचएमओ ने वैक्सीन को लेकर अफवाह से दूर रहने की हिदायत दी है.

कोरिया
कोरिया

By

Published : Jan 16, 2021, 10:02 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:23 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से स्वदेशी वैक्सीन को एक साल में तैयार किया और सभी जगह इसकी उपलब्धता कराई, उसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई. वहीं सीएचएमओ ने वैक्सीन को लेकर कहा कि अफवाह से दूर रहे.

गुलाब कमरो ने पीएम को दी बधाई

पढ़ें : कोरिया पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, बीएमओ डॉ सुरेश तिवारी, नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल, डीपीएम रंजना पैकरा, नोडल अधिकारी डॉ एसएस सिंह, बीपीएम सुलेमान सहित काफी संख्या में स्वास्थ्य अमला और जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे.

कोरिया में वैक्सीनेशन

हर राज्य में टीकाकरण

  • छतीसगढ़ में 4985 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
  • बिहार में 16,401 लोगों ने टीका लगवाया.
  • गुजरात में 8,557 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
  • महाराष्ट्र में 15,727 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया
  • मध्य प्रदेश में 6,739 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
  • केरल में 7,206 लोगों ने टीका लगवाया.
  • उत्तर प्रदेश में 15,975 लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
  • पश्चिम बंगाल में 9,578 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया
  • राजस्थान में 9,279, लोगों को वैक्सीन लगाया गया.
  • ओडिशा में 8,675 लोगों ने टीका लगवाया.
  • नगालैंड में 499 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है.
Last Updated : Jan 16, 2021, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details