कोरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान जारी है. मतदान में ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. भरतपुर-सोनहत विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण (सविप्रा) के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने भी जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के साल्ही प्राथमिक शाला पहुंच मतदान किया. गुलाब कमरो ने मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर वोट डाला.
विधायक गुलाब कमरो ने लाइन में लगकर किया मतदान - पंचायत चुनाव कोरिया
भरतपुर-सोनहत विधायक और सरगुजा विकास प्राधिकरण (सविप्रा) के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के साल्ही प्राथमिक शाला पहुंच मतदान किया. इस दौरान उन्होंने 4 जिला पंचायत में से 3 सीट पर कांग्रेस की सरकार आने की बात कही.
उन्होंने 4 जिला पंचायत में से 3 सीट पर कांग्रेस की सरकार आने की बात कही. मतदान के बाद उन्होंने सेल्फी जोन में फोटो भी ली. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने 36 घोषणाएं की थी, जिनमें से 24 घोषणाओं को 1 साल के अंदर ही पूरा किया जा चुका है.
कांग्रेस की जीत पक्की
वहीं पहले और दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिन्ह से नहीं लड़ा जाता बल्कि व्यवहारिक रूप से अपने प्रचार-प्रसार के जरिए लड़ा जाता है इसलिए ऐसे परिणाम आए हैं, लेकिन तीसरे चरण में कांग्रेस की जीत पक्की है.