कोरिया:वन मंडल के अंतर्गत खड़गवां रेंज में लगातार हाथियों का दल पहुंच रहा है. वन मंडल के जंगलों में 42 हाथियों के रात्रि विचरण करने की जानकारी मिलने के बाद विभाग अलर्ट पर है. ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.group of elephants reached Khadgwan range
कटघोरा से खड़गवां पहुंचे हाथी: 42 हाथियों का दल कटघोरा वन मंडल की सीमा से बाहर निकल कर कोरिया वन मंडल के अंतर्गत खड़गवां रेंज में पहुंच गया है. जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं और रतजगा करने को मजबूर है. गुरुवार रात हाथियों का दल बीट कोटेया अन्तर्गत ग्राम काशाबहरा में विचरण कर रहा था. जिससे वन विभाग इन पर निगरानी रखे हुए हैं. ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने को कहा गया है. अभी हाथियों का दल बीट छिंदिया कटघोरा वनमंडल और कोरिया वनमंडल की सीमा में है.