छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korea Elephant News: कोरिया में एक दो नहीं 42 हाथियों का दल पहुंचा, दहशत में ग्रामीण, वनकर्मी के छूटे पसीने - Korea news

Korea elephant news: कोरिया के खड़गवां रेंज में 42 हाथियों का दल कटघोरा से पहुंच गया है. जिससे ग्रामीण जहां दहशत में है वहीं वन विभाग के कर्मचारी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं. एक साथ इतने हाथी के पहुंचने से वन विभाग के भी पसीने छूट रहे हैं. group of elephants reached Khadgwan range

group of elephants reached Khadgwan range
कोरिया के खड़गवां रेंज में हाथियों का दल पहुंचा

By

Published : Oct 7, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 12:40 PM IST

कोरिया:वन मंडल के अंतर्गत खड़गवां रेंज में लगातार हाथियों का दल पहुंच रहा है. वन मंडल के जंगलों में 42 हाथियों के रात्रि विचरण करने की जानकारी मिलने के बाद विभाग अलर्ट पर है. ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गई है.group of elephants reached Khadgwan range

कटघोरा से खड़गवां पहुंचे हाथी: 42 हाथियों का दल कटघोरा वन मंडल की सीमा से बाहर निकल कर कोरिया वन मंडल के अंतर्गत खड़गवां रेंज में पहुंच गया है. जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं और रतजगा करने को मजबूर है. गुरुवार रात हाथियों का दल बीट कोटेया अन्तर्गत ग्राम काशाबहरा में विचरण कर रहा था. जिससे वन विभाग इन पर निगरानी रखे हुए हैं. ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने को कहा गया है. अभी हाथियों का दल बीट छिंदिया कटघोरा वनमंडल और कोरिया वनमंडल की सीमा में है.

कांकेर में जंगली जानवरों की दहशत, सड़क पर घूम रहे हाथी और तेंदुआ

हाथियों के यहां जाने की संभावना:हाथी कटघोरा वनमण्डल या मुगुम, खैर बहरा, धनराश, काशाबहरा, धनपुर पहुंच सकते हैं. वनमण्डलाधिकारी कोरिया और वन परिक्षेत्राधिकारी खड़गवां के निर्देशानुसार रात में खड़गवां, पोंडी के कर्मचारी हाथियों की निगरानी में लगे हुए हैं. ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details