कोरिया: भरतपुर विकासखंड के वनपरिक्षेत्र में इन दिनों 7 सदस्यीय हाथियों का दल सक्रिय है, जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्राम च्यूल से निकलकर ये हाथियों का दल जुइली गांव जा पहुंचा है. हाथी के दल ने पहले ही किसानों की कई फसलों को बर्बाद कर दिया है. हालांकि वन विभाग इन हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है.
मनेंद्रगढ़ वनमंडल और गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के सरहदी जंगलों के आसपास पिछले दो दिनों से हाथियों का दल घूम रहा है. इस वनपरिक्षेत्र के आस-पास करीब दर्जनों गांव बसे हुए हैं. हाथियों के दल की मौजूदगी से सैकड़ों ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक इस दल में 7 हाथी मौजूद हैं.
मक्के और धान की फसल को किया बर्बाद
शुक्रवार की रात ग्राम च्यूल गांव से मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल जुइली गांव जा पहुंचा है. इन हाथियों ने किसानों की मक्के और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. गांव के नजदीक हाथियों के दल को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. हाथियों के दल की सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र जनकपुर, कुंवारपुर, बहरासी का वन अमला मौके पर पहुंच चुका है और हाथियों पर निगरानी बनाए हुआ है.