छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: हाथियों का आतंक जारी, मक्का और धान की फसल को रौंदा - etv bharat

कोरिया के मनेंद्रगढ़ वनमंडल और गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के सरहदी जंगलों के आसपास इन दिनों 7 हाथियों का दल सक्रिय है. हाथियों के दल की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हाथियों ने ग्रामीणों की फसलों को रौंद दिया है. वन विभाग हाथियों पर नजर बनाए हुए है.

elephants destroyed crops
हाथियों ने बर्बाद की फसल

By

Published : Aug 31, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 4:13 PM IST

कोरिया: भरतपुर विकासखंड के वनपरिक्षेत्र में इन दिनों 7 सदस्यीय हाथियों का दल सक्रिय है, जिसे लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्राम च्यूल से निकलकर ये हाथियों का दल जुइली गांव जा पहुंचा है. हाथी के दल ने पहले ही किसानों की कई फसलों को बर्बाद कर दिया है. हालांकि वन विभाग इन हाथियों पर लगातार नजर बनाए हुए है.

हाथियों का आतंक जारी

मनेंद्रगढ़ वनमंडल और गुरू घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के सरहदी जंगलों के आसपास पिछले दो दिनों से हाथियों का दल घूम रहा है. इस वनपरिक्षेत्र के आस-पास करीब दर्जनों गांव बसे हुए हैं. हाथियों के दल की मौजूदगी से सैकड़ों ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक इस दल में 7 हाथी मौजूद हैं.

मक्के और धान की फसल को किया बर्बाद

शुक्रवार की रात ग्राम च्यूल गांव से मक्के की फसल को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल जुइली गांव जा पहुंचा है. इन हाथियों ने किसानों की मक्के और धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. गांव के नजदीक हाथियों के दल को देखकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है. हाथियों के दल की सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र जनकपुर, कुंवारपुर, बहरासी का वन अमला मौके पर पहुंच चुका है और हाथियों पर निगरानी बनाए हुआ है.

मनेंद्रगढ़ जा सकता है हाथियों का दल

वन अमला ये अंदाजा लगा रहा है कि हाथियों का दल आगे बहरासी परिक्षेत्र को पार करके कोटाडोल परिक्षेत्र व केल्हारी, बिहारपुर परिक्षेत्र के जंगल से होते हुए मनेंद्रगढ़ के अमृतधारा की ओर जा सकता है.

पढ़ें-बलरामपुर: 25 हाथियों के दल ने ग्रामीणों पर किया हमला, धान और मक्के के खेत बर्बाद

बता दें, बलरामपुर के राजपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार रात को 25 हाथियों के दल ने करवां गांव में जमकर आतंक मचाया. हाथियों ने धान और मक्के की फसल को बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने हाथियों के दल को भगाने की कोशिश की, जिस पर हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. इस दौरान 2 युवकों ने नदी में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है.

Last Updated : Aug 31, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details