छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरियाः प्रशासन की पहल, अनाज बैंक पहुंचाएगा जरूरतमंदों तक राशन - koriya news

कोरिया के जनकपुर तहसील में लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए अनाज बैंक बनाया गया है, जहां अनाज इकट्ठा कर जरूरतमंदों में बांटा जाएगा.

anaj bank
अनाज बैंक

By

Published : Apr 18, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 4:58 PM IST

कोरियाः कोरोना वायरस के नियंत्रण और बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में शासन के निर्देशानुसार जनकपुर तहसील में गरीब और जरूरतमंद लोगों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए अनाज बैंक की स्थापना की गई है. इसमें अब तक कुल 6 क्विंटल चावल, 9.5 किलोग्राम दाल, 55 किलोग्राम गेहूं और 60 किलोग्राम आलू आदि खाद्य सामग्री और 5 हजार 373 रुपए नकद सहायता मिली है.

लॉकडाउन की वजह से राशन की कमी न हो और गरीबों और जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ने रहे, इसलिए सक्षम व्यक्तियों की ओर से अन्नदान किया जा रहा है. साथ ही गांवों में लॉउड स्पीकर से ऐलान कर जागरूकता फैलाई जा रही है.

अनाज बैंक में इकट्ठा किए गए, अनाज और राशन का संग्रह ग्राम पंचायत जनकपुर में सरपंच और अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जा रहा है. इसके बाद इकट्ठा किए गए अनाज को जरूरतमंद और गरीब परिवारों में बांटा जाएगा.

Last Updated : Apr 18, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details