कोरियाः प्रदेश सरकार अस्पतालों को हाईटेक बनाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाकर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को और बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए सरकार दवा से लेकर खून की जांच तक निशुल्क करने का बड़े जोर-शोर के साथ ढिंढोरा पीट रही है.
वायरल वीडियो : कोरिया में बल्ड टेस्ट रिपोर्ट के बदले मांगे जा रहे पैसे, ऐसे हुआ खुलासा - छत्तीसगढ़
कोरिया के जिला अस्पताल में सरकारी कर्मचारी ऊपरी कमाई के लिए ब्लड टेस्ट रिपोर्ट को बाहर से टेस्ट करवाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं.
इस वायरल वीडियो में सरकार के दावों और जमीनी हकीकत में फर्क साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि कैसे सरकार के दावों को हॉस्पिटल के कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे हैं.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरीके से सरकारी कर्मचारी ऊपरी कमाई के लिए ब्लड टेस्ट रिपोर्ट को बाहर से टेस्ट करवाई रिपोर्ट कहकर पैसे की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में जब कर्मचारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि जो टेस्ट यहां पर नहीं हुए हैं, उसका पैसा हम ले रहे हैं, हम कोई उपरी पैसा नहीं मांग रहे हैं.