छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Government Land Sale Case In Korea: कोरिया में सरकारी जमीन को निजी बताकर बिक्री का मामला, शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच का दिया आश्वासन - Korea after complaint collector assured action

Government Land Sale Case In Korea:कोरिया में सरकारी जमीन को निजी बताकर बिक्री करने के मामले में शिकायत की गई है. शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने शिकायतकर्ता को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Government Land Sale Case
सरकारी जमीन बेचने का मामला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2023, 4:30 PM IST

कोरिया में सरकारी जमीन को बेचने का मामला

कोरिया:कोरिया के बैकुंठपुर तहसील में पड़ने वाले ग्राम पंचायत नगर में सरकारी जमीन को निजी बताकर खरीदी-बिक्री किया जा रहा है. हाइवे से लगी 75 डिसमिल सरकारी जमीन बेचने की शिकायत कलेक्टर से हुई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि बिशुनपुर सरडी में बड़े झाड़ के जंगल मद में दर्ज भूमि को पटवारी के साथ मिलीभगत कर बेच दिया गया है.यह जमीन वर्तमान में 6 लोगों के नाम पर दर्ज है. जबकि इन 6 लोगों के पास जमीन से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है.

मामले की शिकायत के बाद मिला जांच का आश्वासन: शिकायतकर्ता आसिफ रजा ने बताया कि एनएच-43 से लगे सरकारी जमीन को कुछ सरकारी अधिकारियों ने फर्जी तरीके से बेच दिया है. एक ही जमीन को कई लोगों को बेचा गया है. हालांकि किसी के भी पास सही दस्तावेज नहीं हैं. इसकी शिकायत तहसीलदार एनएस राठिया से की थी. शिकायत के बाद जांच का आश्वासन दिया गया है.

हमें जानकारी मिली थी कि सरकारी जमीन को खरीदी बिक्री किसी पटवारी के संदर्भ में कराई गई है. इस पर हम ज्वाइंट कलेक्टर की ओर से जांच करेंगे और जो भी सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. -विनय कुमार लहंगे, कलेक्टर, कोरिया

कोरबा: शाम ढलते नशेड़ियों का लग जाता था जमावड़ा, गिरी गाज
बैंक द्वारा NRDA की जमीन पर कब्जा, छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान
कोरिया में ग्रामीणों ने गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल संचालक पर जमीन कब्जा करने और मारपीट का लगाया आरोप

बता दें कि जिले में इससे पहले भी इसी तरह की गड़बड़ी सामने आई थी. बिसुनपुर के आसिफ रजा ने इसकी शिकायत जनदर्शन में की है. मामले को लेकर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा है कि जनदर्शन में मामले की शिकायत मिली थी. जांच के बाद पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details