कोरिया:कोरिया के बैकुंठपुर तहसील में पड़ने वाले ग्राम पंचायत नगर में सरकारी जमीन को निजी बताकर खरीदी-बिक्री किया जा रहा है. हाइवे से लगी 75 डिसमिल सरकारी जमीन बेचने की शिकायत कलेक्टर से हुई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि बिशुनपुर सरडी में बड़े झाड़ के जंगल मद में दर्ज भूमि को पटवारी के साथ मिलीभगत कर बेच दिया गया है.यह जमीन वर्तमान में 6 लोगों के नाम पर दर्ज है. जबकि इन 6 लोगों के पास जमीन से संबंधित किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है.
मामले की शिकायत के बाद मिला जांच का आश्वासन: शिकायतकर्ता आसिफ रजा ने बताया कि एनएच-43 से लगे सरकारी जमीन को कुछ सरकारी अधिकारियों ने फर्जी तरीके से बेच दिया है. एक ही जमीन को कई लोगों को बेचा गया है. हालांकि किसी के भी पास सही दस्तावेज नहीं हैं. इसकी शिकायत तहसीलदार एनएस राठिया से की थी. शिकायत के बाद जांच का आश्वासन दिया गया है.