कोरिया: भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल और बहरासी में प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन की मंजूरी के साथ राशि भी स्वीकृत कर दी गई है. सरकार ने इसके लिए 3 करोड़ 5 लाख 94 हजार रुपये की राशि जारी कर दी है.
दूर-दराज की छात्राओं को मिलेगी बेहतर एजुकेशन
विधायक गुलाब कमरो की पहल पर छात्राओं को यह बड़ी सौगात मिली है. प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन बनने से दूर-दराज की छात्राओं को बेहतर एजुकेशन की सुविधा मिल सकेगी.
उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर वित्तीय वर्ष 2020-21 के मुख्य बजट में SC-ST और OBC वर्ग की छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाने के लिए 3 करोड़ रुपए से अधिक राशि दी गई है. बहरासी में 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपये की लागत से प्री-मैट्रिक गर्ल्स हॉस्टल बनाया जाएगा.
खतरे में लाइफ लाइन, सिंचाई सुविधाओं के लिए फंड की कमी
विधायक की पहल से बन सकेगा हॉस्टल
जाहिर है कि लंबे समय से कोटाडोल और बहरासी में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास की मांग की जा रही थी, लेकिन मांग पूरी नहीं हो पा रही थी. छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो की पहल पर यहां प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बनाया जाएगा. विधायक गुलाब कमरो ने बीते 10 मार्च को भरतपुर विकासखंड के गांव घघरा में भी छात्रों के लिए 1 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का भूमिपूजन किया था.