छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनहित के मुद्दों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने निकाली रैली - Koriya latest news

जिले के मनेंद्रगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्यपाल के नाम SDM कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही कई मांगें भी की है.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने निकाली रैली

By

Published : Nov 20, 2019, 10:11 PM IST

कोरिया: जिले के मनेंद्रगढ़ में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम सभा का आयोजन किया था. साथ ही धरना प्रदर्शन और रैली निकालकर राज्यपाल के नाम SDM कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.

दरअसल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मनेंद्रगढ़ शहर में आम सभा का आयोजन किया था. साथ ही उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया. इसके बाद शहर में रैली निकालकर राज्यपाल के नाम SDM कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने, जैसे तमाम मुद्दे शामिल थे.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य राज डेविड का कहना है कि सरकार ने पंचायती चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करने का निर्णय लिया है. जिसका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में विरोध करती है और पंचायती चुनाव को प्रत्यक्ष रूप से कराये जाने की मांग करती है.

पढ़े: धान माफिया पर बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का धान जब्त

डेविड का कहना है कि शहरी क्षेत्र के जंगली इलाके में आने वाली भूमि में वर्षों से काबिज लोगों का सरकार सर्वे नहीं कर रही है. और न ही उन्हें पट्टा दे रही है. जिसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मांग की है कि उनका भी सर्वे किया जाए और उन्हें भी पट्टा वितरण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details