छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: पानी भरने गई मासूम की कुएं में गिरने से मौत - बच्ची कुएं में गिरी

बरसात का टाइम होने की वजह से कुआ लबालब पानी से भरा हुआ है. उसी वक्त पानी भरते समय पैर फिसलने से मासूम कुएं में गिर गई जिसके बाद डूबकर उसकी मौत हो गई.

पानी भरने गई मासूम की कुएं में गिरने से मौत

By

Published : Aug 31, 2019, 10:12 PM IST

कोरिया: जिले के दामुंज गांव में 8 साल की बच्ची की कुएं में गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मासूम बच्ची शुक्रवार शाम से ही लापता थी. परिजन उसे रात भर खोज रहे थे. सुबह पानी भरने गए तो मासूम का शव कुएं में तैरता मिला.

परिजनों का कहना है कि मासूम किंजल स्कूल से आई तब घर पर कोई नहीं था. बच्ची कुएं में पानी भरने गई थी. बरसात का टाइम होने की वजह से कुआ लबालब पानी से भरा हुआ है. उसी वक्त पानी भरते समय पैर फिसलने से मासूम कुएं में गिर गई जिसके बाद डूबकर उसकी मौत हो गई.

पानी भरने गई मासूम की कुएं में गिरने से मौत

परिजन जब लौटे तो मासूम के घर पर नहीं होने से उन्हें लगा कि वह बाहर खेल रही होगी. लेकिन देर शाम तक जब बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आस पड़ोस में पूछताछ करना शुरू किया. लेकिन बच्ची का कही पता नहीं चला. शनिवार सुबह जब लोग कुएं के पास पानी लेने गए तो बच्ची का शव कुएं के पानी मे तैरता हुआ मिला.

शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details