छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में दोस्त ही निकला कातिल, नशे की लत ने उतारा मौत के घाट - कोरिया में दोस्त ही निकला कातिल

डैम में पुलिस को एक व्यक्ति का पानी में डूबा हुआ शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान मृतक वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

नशे की लत ने उतारा मौत के घाट

By

Published : Oct 4, 2021, 7:25 PM IST

कोरिया: ग्राम सरभोका के डैम में पुलिस को एक व्यक्ति का पानी में डूबा हुआ शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान मृतक वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. इससे पहले एसपी संतोष कुमार सिंह की ओर से हर पहलुओं पर बारीकी से जांच कर दोषी को जल्दी से गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया गया था.

मृतक के संबंध में तस्दीक किये जाने पर पता चला कि मृतक वीरेंद्र सिंह नशे का आदी था और वह अक्सर बीमार रहता था. पुलिस के मुताबिक वह एसईसीएल में ड्यूटी बहुत कम जाता था.

साथ ही मृतक हरिद्वार सिंह के साथ रहते हुए गांजा पीता था. कुछ लोगों को घटना के दिन भी उसी के साथ देखा गया था. घटना के बाद से हरिद्वार सिंह का कोई पता नहीं चल रहा था. जिसकी पतासाजी चिरमिरी और खंडगवां थाना पुलिस कर रही थी. तभी अचानक सूचना मिली कि हरिद्वार सिंह खंडगवा क्षेत्र के ग्राम मझौली में देखा गया है और बिहार भागने की फिराक में है लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया.

घटना के बारे में आरोपी से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वीरेंद्र सिंह नशे में था. जिसके साथ आरोपी सरभोका डैम किसी से लिफ्ट लेकर गए थे. स्लेप गेट के ऊपर बैठकर मृतक ने गांजा पीया. उसके बाद वीरेंद्र सिंह से कुछ रुपए उधार मांगे लेकिन उसके साथी ने पैसे देने से इनकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details