मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: हर आदमी सरकारी नौकरी की तलाश में रहता है. इसके चलते लोग कहीं ना कहीं किसी के बहकावे में आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक मामला एमसीबी जिले में सामने आया है. यहां दो लोगों ने वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा यह कह कर दिया कि मेरी पहुंच वन विभाग से लेकर मंत्रालय तक है और मैं वन विभाग में आप लोगों की सरकारी नौकरी ग्रेड 3 क्लर्क में लगवा दूंगा. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रवीण प्रधान (39 साल) ग्राम डोंगरीपाली बसना और राम निवास सेन (55 साल) झगराखाण्ड के निवासी हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला: 27 मई 2023 को राम कुमार श्रीवास ने थाने आकर प्रवीण प्रधान और राम निवास सेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. राम कुमार के मुताबिक प्रवीण प्रधान ने फारेस्ट विभाग और मंत्रालय में पहुंच होने का दावा किया था. उसने कहा कि फारेस्ट विभाग में सहायक ग्रेड 3 के पद पर नौकरी लगवा देगा. उसकी बातो में आकर हमने नौकरी लगवाने के नाम पर कुल 2 लाख 35 हजार रुपए उन्हें दिए थे.
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी: पीड़ित की रिपोर्ट पर मनेन्द्रगढ़ थाना पुलिस ने अपराध दर्ज किया और मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा तक पहुंचाई. एसपी के निर्देश पर एएसपी बरैया और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे के मार्गदर्शन में टीम तैयार की गई. इसके बाद पतासाजी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.