कोरिया :केल्हारी थाना क्षेत्र के बड़काबहरा ग्राम पंचायत में नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं.
कोरिया : नदी में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत - koriya news
कोरिया में नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई है.
![कोरिया : नदी में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3916381-808-3916381-1563805598002.jpg)
चार लोगों की डूबने से मौत
मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. सभी मृतक मनेंद्रगढ़ के रहने वाले हैं.