मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ विधानसभा से बड़ी खबर आ रही है. मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक दीपक पटेल का निधन हो गया है. उन्होंने चिरमिरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतिम सांस ली. बताया जाता है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था.
यह भी पढ़ें:भूपेश सरकार में नक्सलियों की बढ़ी हिम्मत, वार्षिक बजट कर रहे पेश: नेता प्रतिपक्ष
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्टीट कर मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक और पूर्वी बीजेपी उपाध्यक्ष दीपक कुमार के निधन पर दुख जताया है. उनका निधन प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.
पूर्व एमएलए दीपक कुमार पटेल का राजनीतिक सफर:बता दें कि दीपक पटेल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. दीपक कुमार पटेल 2008 से 2013 तक भारतीय जनता पार्टी से मनेन्द्रगढ़ विधायक थे. उन्हें 2009-10 में उत्कृष्ठ विधायक का पुरस्कार भी मिल चुका है. दीपक पटेल कोरबा जिले के संगठन प्रभारी थे. वे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे. वर्तमान में प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के संयोजक थे. युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके थे. नगरीय निकाय चुनाव में उन्हें प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई थी. अपने विधायक कार्यकाल में चिरमिरी क्षेत्र में जलावर्धन योजना की स्वीकृति दिलाई थी.