कोरिया:झालाना में 108 एंबुलेंस सेवा के ऑनलाइन सेंटर में तकनीकी खराबी आ गई है. तकनीकी खराबी के कारण सेंटर में फोन नहीं आ रहा है. जिसके कारण लोगों को सही समय पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
मंगलवार को नौढिया के पूर्व जनपद सदस्य विष्णु दत्त सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई. गांव वालों ने कई बार एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन कॉल नहीं लगा. इसके बाद विष्णु दत्त सिंह को पिकअप से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां विष्णु दत्त सिंह ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.
परेशान हो रहे मरीज
एंबुलेंस सेवा के ऑनलाइन सेंटर में खराबी आने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एंबुलेंस कर्मचारियों का कहना है कि सुबह से सभी एंबुलेंस अपनी-अपनी जगहों पर ही खड़ी थी. उन्होंने बताया कि सुबह फोन नहीं लग रहा था, फिर 7:00 बजे सुबह कॉल सेंटर में घंटी जा रही थी, लेकिन कोई फोन उठा नहीं रहा था.
कोविड मरीजों को शिफ्ट करने पर ग्रामीणों ने किया उपस्वास्थ्य केंद्र का घेराव
एंबुलेंस कर्मियों के पास जब काफी देर तक कॉल सेंटर से कोई फोन नहीं आया तो उन्होंने भी कॉल सेंटर में फोन किया, लेकिन वहां भी कोई फोन रिसीव नहीं कर रहा था. ऐसे में प्रदेशभर की 108 एंबुलेंस पर इमरजेंसी कॉल नहीं आई. जब एंबुलेंस प्रदाता कंपनी जीवीके ईएमआरआई के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है.