छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुएं में गिरे भालू को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला - Forest Department team rescued the bear

कोरिया में जंगल से भटकता हुआ भालू कुएं में गिर गया. जिसके बाद भालू को देखने लिए पूरे गांव वालो की भीड़ जमा हो गई. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से भालू को रेस्क्यू कर सफलता हासिल की है.

bear fell in the well
कुएं में गिरा भालू

By

Published : Jun 12, 2021, 3:37 PM IST

कोरिया: जनकपुर के ग्राम पंचायत चुल (Gram Panchayat of Chul) मे जंगल से भटकता हुआ भालू गांव के एक कुएं (bear fell in the well) में गिर गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. कई घंटे की कोशिश के बाद वन विभाग की टीम(forest department team) ने ग्रामीणों की मदद से भालू को सकुशल कुएं से बाहर निकाला.

कुएं में गिरे भालू को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला

अंधेरा होने के कारण भालू गिरा कुएं में

मिली जानकारी के मुताबिक जनकपुर के अंतर्गत सहायक वन परीक्षेत्र चुल में जंगल से भटकता हुआ गांव के कुएं में जा गिरा. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

बलौदाबाजार में बैलों से जान बचाकर घर में घुसा भालू

सीढ़ी की मदद से किया रेस्क्यू

मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. जहां भालू को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. कुएं में सीढ़ी डालकर उसे भालू को ऊपर लाने का प्रयास किया गया. काफी देर बाद भालू को कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से बाहर निकलते ही भालू जंगल की ओर भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details