कोरिया: जनकपुर के ग्राम पंचायत चुल (Gram Panchayat of Chul) मे जंगल से भटकता हुआ भालू गांव के एक कुएं (bear fell in the well) में गिर गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. कई घंटे की कोशिश के बाद वन विभाग की टीम(forest department team) ने ग्रामीणों की मदद से भालू को सकुशल कुएं से बाहर निकाला.
अंधेरा होने के कारण भालू गिरा कुएं में
मिली जानकारी के मुताबिक जनकपुर के अंतर्गत सहायक वन परीक्षेत्र चुल में जंगल से भटकता हुआ गांव के कुएं में जा गिरा. भालू के कुएं में गिरने की खबर लगते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.